News Room Post

Challenge: बरेलवी मौलाना तौकीर रजा खान का विवादित बयान, कहा- 7 तारीख को…

maulana tauqeer raza

बरेली। मुसलमानों के एक बड़े नेता ने विवादित बयान देते हुए एक तारीख दी है और कहा है कि इस तारीख पर यूपी के बरेली में हजारों मुसलमान जुटेंगे, जिसे उनका कत्ल करना हो कर दे। ये विवादित बयान बरेली में मुसलमानों की धर्म संसद यानी इज्तिमा में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि काफी समय से धर्म का चोला ओढ़ कर हिंदू धर्म के कथित साधु इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ अभद्र भाषा बोल रहे हैं। तौकीर रजा ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों को निशाना बनाया जाता है और पवित्र कुरान की बेअदबी की जाती है। कभी पैगंबर मोहम्मद की शान के खिलाफ गलत बातें कही जाती हैं। मुसलमानों की खामोशी को उनकी बुजदिली समझा जा रहा है।

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर 20 लाख मुसलमानों को मार डालने की बात सरेआम की गई है। इसके बावजूद सरकारें खामोश हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 20 लाख मुसलमानों को मार डालने की बात मायूस करने वाली है और इससे भी ज्यादा मायूस करने वाली बात ये है कि किसी भी कोर्ट ने इस बयान पर खुद संज्ञान लेकर कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि हमने इज्तिमा में फैसला लिया है कि 7 जनवरी को शुक्रवार की नमाज के बाद 20 हजार मुसलमान बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में जमा होंगे। जिसे चाहे, वो आकर उनका कत्ल कर दे।

मौलाना ने ये भी कहा कि जो लोग आज महात्मा गांधी को गाली दे रहे हैं, वे गोरे अंग्रेजों की औलाद हैं। ये वही लोग है, जो हमारे उलेमाओं की ओर से आजादी की जंग में हिस्सा लेने के दौरान अंग्रेजों से मिले हुए थे। बता दें कि मौलाना तौकीर रजा इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। फरवरी 2021 में उन्हें संभल में महिलाओं के धरने पर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को आतंकवादी बताया था। उन्होंने तब वहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ढोंगी कहा था। वहीं अक्टूबर 2018 में उन्होंने कहा था कि अगर हमारे दिल में नफरत होती, तो एक भी हिंदू या उनका कोई मंदिर नहीं बचता।

Exit mobile version