News Room Post

Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को मिलेगी बेल या बढ़ेगी मुसीबत? आज होगा फैसला

जैकलीन ने ईडी को एक बार पूछताछ के दौरान ये भी बताया था कि वो सुकेश चंद्रशेखर को अपने सपनों का राजकुमार मान बैठी थीं। वो महाठग से शादी भी करने की सोच रही थीं। अब आज जमानत अर्जी पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील कोर्ट में क्या दलील देते हैं, इस पर सभी की नजर है।

Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसी एक्टर जैकलीन फर्नांडिस की नियमित जमानत अर्जी पर आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। दोपहर 2 बजे जैकलीन को कोर्ट में पेश होना है। माना जा रहा है कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED जैकलीन को जमानत देने का विरोध करेगी। कोर्ट ने पिछली बार जैकलीन को अंतरिम जमानत दी थी। जैकलीन पर मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से 200 करोड़ की वसूली मामले में चल रहा है। सुकेश के साथ ईडी ने जैकलीन को सह आरोपी बनाया है। ईडी ने इस मामले में 17 अगस्त को चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।

कोर्ट ने इस चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए एक्टर को समन भेजा था। जिसके बाद उनके वकील ने जमानत मांगी थी। जैकलीन की जमानत पर लंच के बाद सुनवाई होगी। जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से काफी रकम और अन्य गिफ्ट लिए। जैकलीन के मैनेजर को भी सुकेश की तरफ से गिफ्ट दिए जाने का पता चला था। जैकलीन और सुकेश काफी करीब आ गए थे। उन दोनों की अंतरंग तस्वीरें लीक हुई थीं। जैकलीन हालांकि लगातार कहती रही हैं कि वो सुकेश के बारे में जानकारी नहीं रखती थीं और इस वजह से उसके करीब आ गईं।

जैकलीन ने ईडी को एक बार पूछताछ के दौरान ये भी बताया था कि वो सुकेश चंद्रशेखर को अपने सपनों का राजकुमार मान बैठी थीं। वो महाठग से शादी भी करने की सोच रही थीं। अब आज जमानत अर्जी पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील कोर्ट में क्या दलील देते हैं, इस पर सभी की नजर है। कोर्ट की ओर से उनको नियमित जमानत दी जाती है या नहीं, ये इस पर निर्भर करेगा कि ईडी अपनी दलील में क्या कहता है और कोर्ट इस मामले में जैकलीन के संलिप्त होने के आरोप पर कितना गंभीर रुख अपनाता है।

Exit mobile version