News Room Post

jagdish Tytler: सिख दंगा मामले में आरोपी जगदीश टाइटलर की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली। 1984 के सिख दंगे मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कांग्रेस नेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 153(a), 188, 109, 302, 295 और 436 सहित कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले उनका वॉयस सेंपल जांच के लिए सीएफएसएल लैब भेजा गया था। उस वक्त सीबीआई ने सिख दंगा मामले में जांच के दौरान उनकी वॉयस सेंपल की जांच की मांग की थी। हालांकि, वॉयस सेंपल की जांच के लिए सीबीआई ने बाकायदा बयान जारी कर कहा था कि उन्हें मामले को लेकर बड़ा सबूत मिल चुका है।

 

दरअसल, जगदीश टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने ही आक्रोशित भीड़ को पुल बंगल स्थित गुरुद्वारे पर हमला करने के लिए उकसाया था। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। बता दें कि दिगंवत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या अंगरक्षक द्वारा किए जाने के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे, जिसमें कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को आरोपी बनाया गया था, जिसकी जांच कई दशकों से सीबीआई कर रही है। जगदीश टाइटलर की वजह से कई बार कांग्रेस भी बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है।

ध्यान रहे कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा में जगदीश टाइटलर के शामिल होने को लेकर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए गए थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अब आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version