News Room Post

Gurugram: गुरुग्राम में क्रिसमस के कार्यक्रम में क्यों गूंजा जय श्रीराम?

नई दिल्ली। देशभर में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस (Merry Christmas 2021) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में हर जगह लोगों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मान्यता अनुसार आज के दिन ईसा मसीह का जन्म (Birthday Of Jesus Christ) हुआ था, और इसी खुशी में पूरे देश में जश्न मनाया जाता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को क्रिसमस पर्व की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी है। लेकिन इस बीच अब हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज के बाद क्रिसमस पर विवाद हो गया है। दरअसल गुरुग्राम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस के कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए।

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के पटौदी के स्कूल में क्रिसमस का आयोजन किया गया था, इस दौरान गरीब बच्चों को कंबल और खाना बांटा जाना था। लेकिन उससे पहले  वहां पहुंचकर कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए जिसके बाद वहां हड़कंप सा मच गया। आपको बता दें कि गुरुग्राम में लंबे वक्त से खुले में नमाज का विरोध चल रहा है।

बता दें कि इससे पहले सेक्टर 47, सेक्टर 37 में लोगों को नमाज पढ़ने से रोका गया था। यही नहीं, इस नमाज का  स्थानीय लोगों ने भजन कीर्तन के जरिए विरोध जताया था। जिसको लेकर सियासत भी हुई थी। मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। सीएम  मनोहर लाल ने कहा था कि खुले में नमाज अदा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version