नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की टोपी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी विख्यात है। देश में हिमाचली टोपी के चाहने वाले कही भी मिल जाएंगे। इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) की एक युवती अंशु ने ट्विटर (Twitter) के जरिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से हिमाचली टोपी की मांग कर डाली। लेकिन अंशु ने कभी कल्पना नहीं की होगी कि उनकी छोटी सी एक इच्छा को रक्षा मंत्री जल्द ही पूरा कर देंगे। राजनाथ सिंह ने एक हफ्ते में उनकी यह तमन्ना पूरी कर दी।
दरअसल त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव के ओएसडी (OSD) संजय मिश्र ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की हिमाचली टोपी (Himachali Cap) पहने हुए एक फोटो ट्वीट की। इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए अंशु ने राजनाथ सिंह से हिमाचली टोपी की इच्छा जताई थी।
हिमाचली टोपी @rajnathsingh ?? pic.twitter.com/dW8u67v0LT
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) December 27, 2020
बाद में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय से फोन आया और अंशु का पता मांगा गया। संजय मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने 27 दिसंबर को ट्वीट पर आग्रह किया था और 3 जनवरी को अंशु को जयपुर में हिमाचली टोपी मिल भी गई। अंशु ने ट्विटर पर इसका धन्यवाद भी किया है।
अंशु ने तरू सखी नाम से बनाए ट्विटर हैंडल में ट्वीट कर लिखा, सच में आप महान हो जयराम ठाकुर सर। मेरे पिता के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मैंने किसी चीज की इच्छा की और तुरंत मिल गई। संजय स्वदेश ने टोपी की मेरी इच्छा को पहुंचाया और आपके कार्यालय से आज पार्सल प्राप्त हुआ। खुशी का ठिकाना नहीं है।
सच में आप महान हो @jairamthakurbjp सर
मेरे पिता के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने किसी चीज की इच्छा की और तुरंत मिल गई.@sanjayswadesh जी ने @rajnathsingh जी तक मेरी हिमाचली टोपी की इच्छा को पहुंचाया और आपके कार्यालय से आज पार्सल प्राप्त हुआ
खुशी का ठिकाना नहीं है
धन्यवाद pic.twitter.com/96prWXLpf3— Taru Sakhi (@TaruSakhi) January 3, 2021
देखिए लोगों ने क्या कहा-