News Room Post

Congress: जयराम रमेश ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, यूजर्स ने ऐसे दिखाया आईना

Congress: जयराम ने ट्वीट विश्व के कुछ विख्यात नेताओं के नाम साझा किए थे। ये वे नेता हैं, जो अतीत में अपने विध्वंसक गतिविधियों को लेकर कुख्यात रहे हैं। अब कांग्रेस नेता ने इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल कर दिया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है।

Jairam Ramesh

नई दिल्ली। वैसे तो किसी ना किसी मसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी ही रहती है। इस जंग में कभी बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ जाती है, तो कभी कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ जाती है। आज इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेयिडम होने का नाम होने की वजह से प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। आइए, आपको बताते हैं कि जयराम ने ट्वीट कर क्या कहा।

आपको बता दें कि जयराम ने ट्वीट विश्व के कुछ विख्यात नेताओं के नाम साझा किए थे। ये वे नेता हैं, जो अतीत में अपने विध्वंसक गतिविधियों को लेकर कुख्यात रहे हैं। अब कांग्रेस नेता ने इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल कर दिया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। आइए, आपको दिखाते हैं कि सोशल मीडिया पर वर्तमान में किस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया

जयराम रमेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा की रूपरेखा भी उन्होंने ही तैयार की थी। ध्यान रहे कि भारत जोड़ो यात्रा कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहा था। कांग्रेस का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार के विरोध में राजनीतिक माहौल को जन्म देने की दिशा में यह यात्रा निकाली गई है। लेकिन, अब यह यात्रा कांग्रेस के लिए कितनी हितकारी साबित हो पाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version