News Room Post

कांग्रेस में बागी नेताओं में शामिल जयराम रमेश ने साधा सोनिया-राहुल पर निशाना, कहा- नेतृत्व को दुरुस्त करने की जरुरत

Rahul Gandhi and Sonia Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में जहां पंजाब, राजस्थान, केरल जैसे राज्यों में आंतरिक कलह की आग जल रही है। इसके बीच बागी रुख अपनाने वाले G-22 नेताओं में शामिल और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कांग्रेस आलाकमान को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जो पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा सकता है। दरअसल अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए जयराम रमेश ने कहा कि, पार्टी के नेतृत्व को ठीकक करने की जरुरत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम ने कहा है कि देश में पार्टी की हालत को ठीक करने और उसके विस्तार के लिए लीडरशिप को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि पिछले साल 23 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन चुनाव जल्द कराने की मांग की थी, जिसे राजनीतिक हलकों में G-23 का नाम दिया गया। इस ग्रुप में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद भी थे लोकिन उनके बीजेपी में जाने के बाद अब इस ग्रुप में 22 नेता बचे हैं।

निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान जयराम रमेश ने कहा कि, ”हम 2014 और 2019 (लोकसभा चुनाव) में बुरी तरह हारे। हमें अपने घर को पहले ठीक करना होगा। हमें अपने पार्टी के नेतृत्व को दुरुस्त करना होगा। संवाद के तौर तरीकों को ठीक करना होगा… किसी नेता के पास जादू की छड़ी नहीं है, पार्टी प्रदर्शन पूरी टीम का प्रयास है।” वरिष्ठ नेता जयराम ने यह भी कहा कि अगले चुनाव से पहले पार्टी को समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ जोड़ना होगा। बता दें कि इससे पहले कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता भी जल्द संगठन चुनाव और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर पार्टी आलाकमान पर निशाना साध चुके हैं। वहीं पार्टी ने हाल ही में संगठन चुनाव को कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया है।

हाल के समय में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल हैं, उनपर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा कि, ”जिन नौजवानों ने कांग्रेस छोड़ी है, उनके पास जन्म से विशेषाधिकार प्राप्त हैं। उन्हें पार्टी में कम समय में ही अच्छे पद मिले। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

वहीं राजस्थान में सचिन पायलट का आए दिन नाराज हो जाना भी पार्टी के लिए परेशानी का विषय बना हुआ है। हालांकि इन दिनों राजस्थान सरकार से नराज चल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भी जयरान रमेश ने तारीफ की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के लिए एक बड़ी संपत्ति की तरह हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में उनका भविष्य अच्छा है।

Exit mobile version