नई दिल्ली। 2008 में मुंबई के जिस होटल ताज आतंकी हमला हुआ था। 14 साल बाद आज उसी ताज होटल से आतंकवाद पर जोरदार प्रहार हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की आतंक विरोधी कमेटी की बैठक हुई है। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिना नाम पाकिस्तान पर सीधा हमला बोला है। इस बार उन्होंने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र कर पड़ोसी मुल्कि पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि 14 साल बाद भी मुबंई हमले का पूरी तरह से इंसाफ होना अभी बाकी है। मुंबई हमले के गुनहगार अब भी सुरक्षित रखा गया है। उनको सजा दिलाने का काम अभी बाकी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि, अगले महीने हम मुंबई हमले की 14वीं बरसी मनाएंगे। इस हमले का एक आरोपी जिंदा पकड़ा गया और देश की सर्वोच्च अदालत ने उसे सजा सुनाई। जबकि हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं को अभी भी बचाया जा रहा है और उन्हें अब तक सजा नहीं मिली है।
विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि, आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें। उन्होंने आगे कहा कि, आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी।”
आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी: मुंबई में विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर pic.twitter.com/BoTGDnAM4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी देशों के राजदूतों ने मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। आपको बता दें कि मुंबई हमले में 160 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/JIJBjwE6Zk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022