News Room Post

कोरोना का कहर, जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी के PRO की कोविड-19 से मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला बीती रात कोरोना से जंग हार गए। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने पीआरओ की कोरोना से मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

बता दें कि शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।

बता दें कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद बीते आठ जून से जामा मस्जिद को खोल दिया गया है। साथ ही अब लोग नमाज अदा करने भी पहुंच रहे हैं। दिल्ली में तेजी से बढते कोरोनावायरस के मामले के बीच दिल्ली के सबसे बड़े धार्मिक स्थल से जुड़े कर्मचारी की मौत चिंता का विषय है।

Exit mobile version