News Room Post

Jammu-Kashmir: फिलिस्तीन-इजरायल के बीच छिड़ी जंग पर कश्मीर में उठी आवाज, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चेतावनी जारी

israel palestine conflict

नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। यह संघर्ष अब जंग की शक्ल लेता दिख रहा है, और इजरायल लगातार फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दे रहा है। इजराइली सेना के हवाई हमले में शनिवार को गाजा सिटी स्थित एक बहुमंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसमें स्थित एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थेदरअसल फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

पुलिस ने अपने बयान में लिखा कि, विरोध प्रदर्शन कर रहे करीब 20 लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। श्रीनगर पुलिस ने डीएम एक्ट की धारा 51 के तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार को फिलीस्तीन मुद्दे पर 2 विरोध प्रदर्शन हुए, विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी के आधार पर इनकी पहचान की गई है।

इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिलीस्तीन के संबंध में संवेदनशील सूचनाएं पोस्ट कर घाटी में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जाएगी।

बता दें कि इजरायल की सेना लगातार गाजा में आतंकी संगठन हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कुछ ऐसे तत्व हैं जो विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं।

Exit mobile version