News Room Post

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर ने टीकाकरण को लेकर बनाया रिकॉर्ड, लगाया गया राष्ट्रीय औसत से दो गुना ज्यादा टीका

Vaccination India

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों के चलते देश की सरकार स्थिति को सामान्य करने में लगी हुई है। वहीं इससे बचने के लिए कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है। जहां कुछ राज्यों कोरोना वैक्सीन के बर्बाद होने की खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं जम्मू कश्मीर में वैक्सीनेशन को लेकर रिकॉर्ड बन गया है। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश राज्य जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय औसत से करीब दो गुना टीकाकरण हो चुका है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंशियल कमिश्नर अटल ढुल्लू ने जानकारी दी है कि, प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया था। उनका दावा है कि, जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में अब तक 28 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन 45 साल से अधिक की उम्र के लोगों को लगा दिए हैं।

बता दें कि राज्य सरकार का दावा है कि, प्रदेश सरकार ने 45 साल से अधिक की उम्र सीमा के 60 फीसदी लोगों को टीकाकरण कर दिया है। जबकि अगर इस उम्र के लोगों की राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो यह प्रतिशत 32 है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में टीकाकरण को तेज प्रक्रिया से करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में टास्क फोर्स का गठन किया है।

इस फोर्स में राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहा है और इस टीकाकरण अभियान को निचले स्तर तक ले जा रहे हैं। बता दें कि राज्य के लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से अभियान चलाए जा रहे हैं। जहां पहले लोग टीका लगवाने से बच रहे थे तो वहीं अब टीके को ही कोरोना से बचने का मंत्र मान रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में इस टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाएगा।

Exit mobile version