News Room Post

जम्मू कश्मीर : नौगाम में आतंकियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला, दो जवान शहीद, सर्च अभियान जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौगाम (Naugam) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला (Terrorist attack) कर दिया। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद (Two soldiers martyrs) हो गए। इसके अलावा एक जवान घायल भी हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकियों ने ये हमला आज सुबह यानी शुक्रवार को किया। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।

वहीं, इस आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। वहीं घायल जवान मोहम्मद अशरफ की हालात स्थिर बताई जा रही है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version