News Room Post

J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकियों को किया ढेर

tiken encounter

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि एक नागरिक घायल हो गया है। अभी मुठभेड़ जारी है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन दोनों का संबंध अल बदर मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन से बताया जा रहा है। आपको बता दें कि घाटी में सेना ने आतंकियों का खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है। जिसके तहत अबतक सुरक्षाबलों कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार चुकी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार तड़के पुलवामा के टिकन इलाके (Tiken area) में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की हुई है।

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कबूला, पुलवामा हमला पाकिस्तान की साजिश

जम्मू-कश्मीर में 2019 में हुए पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को जहां एक ओर भारत सरकार पाकिस्तान की कायराना हरकत बता रही थी। भारत सरकार की तरफ से इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित बताया गया। उसके ठीक बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को इसका पूरा जवाब भी दिया गया। लेकिन तब पाकिस्तान ने इस मामले को पूरी तरह से झूठी बात बताकर खारिज कर दी। भारत में भी विपक्षी दल के नेता इस मामले को लेकर सरकार को घेरते नजर आ गए। सरकार को इसको लेकर बार-बार विपक्ष के निशाने पर रहना पड़ा। अब पाकिस्तान ने कबूल लिया है कि पुलवामा आतंकी हमले में उसका ही हाथ था।

आपको बता दें कि भारत लगातार इस बात के सबूत दे रहा था कि पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लगातार इस बात को दोहराया जा रहा था कि भारत उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने अपने संसद में खड़े होकर कह दिया कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने यह बात वहां की संसद में खड़े होकर कहा।

पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था और इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था।

फवाद चौधरी उस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें पाकिस्तान के एक वरिष्ठ विपक्षी नेता अयाज सादिक ने कहा है कि एक बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि यदि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ा जाता को भारत “रात नौ बजे” पाकिस्तान पर हमला कर देगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सादिक के अनुसार जब कुरैशी यह कह रहे थे तब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पसीने छूट रहे थे और उनके “पैर कांप रहे थे।”

इसी घटना का जिक्र करते हुए अयाज सादिक ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा है। अयाज सादिक के दावों के बाद पाकिस्तान की सरकार की थू-थू हो रही है। उनके इसी बयान का फवाद चौधरी जवाब दे रहे थे।

Exit mobile version