News Room Post

Jammu-Kashmir: महबूबा मुफ्ती को फिर से किया गया नजरबंद, ट्वीट कर लिखा- यही है कश्मीर की वास्तविक तस्वीर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को नजरंबद किया है। उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। इसकी जानकारी पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने बुधवार को ट्विटर के जरिए दी है। मुफ्ती ने ट्वीट किया और अपने उच्च सुरक्षा वाले गुपकर रोड आवास के गेट के बाहर खड़ी सुरक्षा बल की गाड़ी की तस्वीर भी पोस्ट की, “त्राल में कथित रूप से सेना द्वारा लूटे गए गांव का दौरा करने का प्रयास करने के लिए आज एक बार फिर मुझे घर में बंद कर दिया गया। यह कश्मीर की वास्तविक तस्वीर है कि भारत सरकार के स्वच्छता और निर्देशित पिकनिक पर्यटन के बजाय अतिथि गणमान्य व्यक्तियों को दिखाया जाना चाहिए।”

इससे पहले अपने ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया था कि सेना के एक शिविर के सैनिकों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में नागरिकों के घरों में तोड़फोड़ की और नागरिकों को पीटा। उनके आरोपों पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Mehbooba Mufti

गौरतलब हो कि महबूबा मुफ्ती लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधती रहती है। इससे पहले उन्होंने कश्मीर में पत्रकारों के शोषण के आरोप लगाए। इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने  इस संबंध में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) को पत्र लिखकर स्‍वतंत्र फैक्‍ट फाइंडिंग टीम को जम्‍मू कश्‍मीर भेजने की मांग की है।

Exit mobile version