News Room Post

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर अशफाक डार उर्फ अबू अकरम ढेर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian Encounter) में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। रविवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया। इसे लेकर जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में सर्च ऑपरेश्न शुरू किया था। जब आतंकियों को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा दी। वहीं सेना के जवानों ने भी फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया।

कश्मीर पुलिस प्रमुख (आईजीपी) विजय कुमार ने इस लेकर जानकारी देते हुए बताया कि साल 2017 से अशफाक डार उर्फ अबू अकरम इस क्षेत्र में एक्टिव था। लश्कर के टॉप आतंकियों में से एक था अबू अकरम को पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत मार गिराया गया है। IGP ने कहा है कि इस साल 1 जनवरी से अब तक कश्मीर में कुल 80 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, मार गिराए गए इन आतंकवादियों में से कुछ टॉप कमांडर भी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऑपरेशन अभी भी जारी है.” अशफाक डार उर्फ अबू अकरम जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान था, जिसने साल 2017 में अपनी नौकरी को छोड़कर आतंक का रास्ता अपना लिया था।

Exit mobile version