News Room Post

Jammu Kashmir: श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, तीन आतंकियों को किया ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नौगाम इलाके में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं। पुलिस ने कहा, “दो और आतंकवादी मारे गए हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। तलाशी जारी है।” ये आतंकी खानमोह में सरपंच की हत्या में शामिल थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नौगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (IGP) कश्मीर जोन के हवाले से ट्वीट किया था, “नौगाम मुठभेड़ में फंसे खानमोह के सरपंच समीर भट की हालिया हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफके आतंकवादी हैं।”

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Exit mobile version