News Room Post

Jammu: पत्रकार से आतंकवादी बन गया था रईस अहमद, सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले में रैनावाड़ी इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर गए है। श्रीनगर में हुए इस मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान रईस अहमद भट के तौर पर हुई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी पहले पत्रकार था। वह आतंकी बनने से पहले ऑनलाइन समाचार पोर्टल चलाता था। बताया जा रहा है कि वो ‘वैली न्यूज सर्विस’ नाम से एक वेबसाइट का संपादन करता था। लेकिन बाद में वह अगस्त  2021 में आतंकी बन गया था। पुलिस की सूची में उसे सी श्रेणी में रखा गया था। उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर दो FIR भी दर्ज थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मार गिराए गए आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, “लश्कर-ए-तैयबा और TRF के दो स्थानीय आतंकियों को श्रीनगर एनकाउंटर में मार गिराया गया है। दोनों आम लोगों की हत्याओं में शामिल रहे हैं।”


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आधी रात को इलाके की घेराबंदी करने के बाद तालाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेढ़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है। उसे भी सी श्रेणी की सूची में रखा गया था। आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।

Exit mobile version