News Room Post

Jammu Kashmir: एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट में हुए दो धमाके, पूरे इलाके को किया गया सील

Jammu Kashmir airstation

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात करीब 1 बजे के आसपास पांच मिनट में दो धमाके होने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इन धमाकों के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया गया है। धमाके को लेकर बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर सुनाई दी। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस धमाके में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है। दरअसल जिस जगह यह धमाका हुआ, वो इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। वहीं जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि 5 मिनट के अंदर दो धमाके हुए। पहला धमाका एक बिल्डिंग की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि, नरवाल इलाके से एक आतंकवादी गिरफ़्तार किया गया और 5 किलो IED बरामद हुआ। इसको लेकर अभी जांच चल रही है। वहीं एयरफोर्स स्टेशन में हुए धमाके को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, धमाका एयरफोर्स स्टेशन के अंदर होने की रिपोर्ट सामने आई है।

राहत की बात ये भी है कि इस धमाके में न तो कोई जवान घायल हुआ है और न ही किसी इक्विपमेंट को किसी तरह का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है और उसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी

Exit mobile version