News Room Post

देशभर में जन्माष्टमी की धूम, मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में की गई मंगला आरती

नई दिल्ली। देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में पूजा श्रद्धालु करते नजर आए हैं। मथुरा से लेकर नोएडा और मध्य प्रदेश तक श्री कृष्ण की आरती और दर्शन की तस्वीरें आई हैं। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर नहीं आईं।

लेकिन हम आपको घर बैठे ही देश के प्रतिष्ठित मंदिरों के दर्शन कराएंगे।

उत्तर प्रदेश के मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगला आरती की गई।

दिल्ली के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर(बिरला मंदिर) में भगवान कृष्ण के दर्शन करें। बिरला मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी सिर्फ वैदिक रीति से मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी ने बताया, “इस वर्ष कोरोना के चलते बहुत साधारण ढंग से श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सिर्फ वैदिक रीति से भगवान की पूजा की जाएगी।”

मध्य प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जबलपुर के पंचमठा मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु।

नोएडा के इस्कॉन मंदिर की आरती देखें।

Exit mobile version