News Room Post

Video: JAP के पप्पू यादव दे रहे थे भाषण, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सब हिल गया

अचानक मंच टूटने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहां उपस्थित लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। लेकिन इस पूरे मामले में मंच पर मौजूद जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) को काफी चोट आ गई। उनके साथ ही पार्टी के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए।

नई दिल्ली। बिहार के चुनावी समर में जहां एक तरफ नेता लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं कई नेताओं के मंच गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर का है यहां शनिवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव स्थानीय प्रत्याशी बीना यादव के लिए प्रचार कर रहे थे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंच पर पार्टी के मुखिया पप्पू यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच पर भारत अधिक हो जाने के कारण वो अचानक धड़ाम से टूट गया।

हालांकि अचानक मंच टूटने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहां उपस्थित लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। लेकिन इस पूरे मामले में मंच पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को काफी चोट आ गई। उनके साथ ही पार्टी के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जिस वक्त मंच टूटा, उस समय पप्पू यादव मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया।


इस दुर्घटना में पप्पू यादव के हाथ में काफी चोट आई है। दाएं हाथ में पीड़ा उठने पर पप्पू यादव को तत्काल हेलीकॉप्टर से पटना ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक पप्पू यादव का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। इस घटना में कई जेएपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोट लगी है।


हालांकि इस पूरे मामले पर जाप अध्यक्ष ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों की दुआएं मेरे साथ है। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच पुन: लौटूंगा। अभी तक प्रारंभिक सूचना मिली है उसके अनुसार मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच टूट गया।

Exit mobile version