News Room Post

CDS Bipin Rawat Death: दिवंगत CDS विपिन रावत पर ओछी टिप्पणी करना राजस्थान के इस युवा को पड़ा भारी, पहुंच गया सलाखों के पीछे

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, समेत उनकी पत्नी और अन्य 11 अन्य जवान शहीद हो गये। इस खबर को सुनकर हर को स्तब्ध हो गया। पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। जहां एक तरफ लोग इस खबर को सुनकर अपना दुःख जाहिर कर रहे थे तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो सीडीएस बिपिन रावत के अपशब्द लिख रहे हैं। हमने इससे पहले वाली स्टोरी में आपको बताया था कि एक सेना का पूर्व जवान किस तरफ से सीडीएस बिपिन रावत की मौत को ‘कर्मा’ बता रहा है। तो एक अन्य स्टोरी में आपको हमने बताया था कि किस तरह पर कुछ सोशल मीडिया पर हंसने वाली एमोजी शेयर कर रहे थे, लेकिन अब सामने आया है जवाद खान का कारनामा!

दरअसल राजस्थान का रहने वाला जवाद खान सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर लिखा कि  “जहन्नुम में जाने से पहले जिंदा जल गया”। जवाद खान ने ना सिर्फ मर्यादा की सीमाएं लांघी बल्कि उसने लोगों की भावनाओं को भी आहत किया है। ऐसे में जब जवाद खान ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो राजस्थान बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट पर राजस्थान की टोंक पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि इस जाहिल जानवर, जवाद खान के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की अपेक्षा है।

लक्ष्मीकान्त भारद्वाज के इस ट्वीट के बाद टोंक पुलिस हरकत में आई और जवाद खान के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद राजस्थान को टोंक पुलिस ने ही ट्वीट कर जानकारी दी कि टोंक पुलिस द्वारा उक्त टिप्पणी पर तुरंत एक्शन लेते हुए टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। नियमानुसार कार्यवाही जारी है। वहीं गिरफ्तार हुआ जवाद खान पुलिस के साथ सिर झुकाकर खड़ा हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ अब पुलिसिया कार्रवाई हो रही है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अब जवाद खान को लेकर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

हैरानी वाली बात तो ये है कि जवाब खान कोई अकेला इंसान नहीं है जो इस तरह की हरकत की हो, बल्कि एक और शख्स जिसका नाम शिवाभाई अहीर है उसने ना सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ट्वीट के टाइमिंग को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया। शिवाभाई अहीर ना के यूजर ने लिखा कि पुलवामा द्रोही मनोहर पर्रिकर, सेना प्रमुख बिपिन रावत के बाद, अब डोभाल की बारी!

Exit mobile version