News Room Post

Bihar Political Turmoil: JDU ने आनन-फानन में बुलाई विधायक दल की बैठक, नीतीश कुमार ले सकते हैं ये बड़ा फैसला !

nitish kumar 1

नई दिल्ली। राजनीतिक उठापटक के बीच बिहार में शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से लेकर शाम तक बैठकों का दौर जारी है। कहीं जेडीयू के खेमों में तो कहीं आरजेडी के खेमों में। उधर, खबर है कि जदयू ने शाम सात बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं, इससे पहले राजधानी पटना में राजद ने बैठक बुलाई थी, जिसमें डिप्टी तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि मैंने हमेशा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान किया है और करूंगा।

ध्यान दें, उन्होंने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब राजद खेमे की ओर से लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है। बीते दिनों जहां लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश को आड़े हाथों लेकर उनकी राजनीतिक नैतिकता पर सवाल उठाया था, तो वहीं दूसरी तरफ आज उनकी छोटी बेटी ने भी नीतीश पर निशाना साधा, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक नीतीश कुमार ने खुद इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है, जिसे ध्यान में रखते हुए इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

उधर, नीतीश के इस रूख के बाद राजद विधायक नीतीश कुमार पर हमलावर है। उधर, बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल की भूमिका अहम हो जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब वो काफी सक्रिय हो चुके हैं। उधर, अब सभी सात बजे नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का इंतजार है। बहरहाल, अब बैठक में आगामी दिनों में क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version