News Room Post

JDU ने बागी नेताओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली। पार्टी में बगावती सुर बुलंद करने वाले प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को  जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बाहर का रास्ता दिखाया है। प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर जेडीयू ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही दोनों को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।

दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा और उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के हालिया कदमों को लेकर सख्ती दिखाई थी। बता दें कि नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला था और कहा था कि जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है। उनके इस बयान के बाद से माना जाने लगा था जेडीयू उनके ऊपर कार्रवाई करेगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं।आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है।

Exit mobile version