News Room Post

JDU: दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म, ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर आई ये बड़ी खबर

नई दिल्ली। दिल्ली में जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के सभी नेता शामिल हुए। वहीं, अब कल शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें ललन सिंह के इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, आज जब उनके इस्तीफे के संदर्भ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शेलेंद्र कुमार से सवाल किया गया, तो उन्होंने इस संदर्भ में सिर्फ इतना ही कहा कि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्य़क्ष की कुर्सी पर विराजमान हैं और हमेशा वही रहेंगे, लेकिन आपको बता दें कि लगातार यह दावा किया जा रहा है कि ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

इसके बाद खुद नीतीश कुमार इस पद की कमान संभालेंगे। इससे पहले इस पद की कमान आरसीपी सिंह के हाथों में थी, लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ बगावती रूख अख्तियार करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उधर, आरसीपी के अलावा उपेंद्र कुश्वाहा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद अपना खुद का दल बना लिया था। वो कई दफा नीतीश के पाले में गए और बाद में लौट आए। आपको बता दें कि जेडीयू में ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर दो तरह के गुटों का उदय हो चुका है। एक ऐसा गुट है, जो कि ललन सिंह के इस्तीफे की पैरोकारी कर रहा है और ऐसा गुट है, जो कि ललन सिंह के इस्तीफे का विरोध कर रहा है, मगर इस बात की संभावना प्रबल हो चुकी है कि अब नीतीश पार्टी की कमान खुद ही अपने हाथों में ले सकते हैं।

उधर, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ललन सिंह की लालू यादव से बढ़ती नजदीकियों की वजह से वो उनसे खफा हैं। संभवत: नीतीश कुमार इसलिए ललन को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर अपदस्थ करने की मुद्रा में आ चुके हैं। वहीं, नीतीश कुमार इस संदर्भ में कुछ भी कहने गुरेज कर रहे हैं। इस बीच ललन ने खुद मीडिाय के सामने आकर इस पूरे मसले पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने तल्ख भरे लहजे में कहा कि अगर मुझे इस्तीफा देना होगा, तो मैं आपको बुलाऊंगा और आपसे परामर्श करूंगा कि मुझे इस्तीफा देना चाहिए या नहीं? वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संदर्भ में कहा है कि यह तो नियमित तौर पर होती रहती है। आप लोग इसे बेवजह इतना तूल क्यों दे रहे हैं। दरअसल, आप लोग एक कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी एक थी और हमेशा रहेगी। बता दें कि इस्तीफे की खबरों के बीच पहली दफा ललन सिंह ने यह बयान दिया है।

Exit mobile version