News Room Post

New IT Law: अब धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद जेरेमी केसल को दी गई ट्विटर के नए ग्रीवांस अधिकारी की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारत में नियुक्त अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर (Interim Resident Grievance Officer) के पद छोड़ने के बाद अब ट्विटर की तरफ से कैलिफोर्निया के जेरेमी केसल (Jeremy Kessel) को नया ग्रीवांस ऑफिसर पद पर तैनात किया गया है। दरअसल नए आईटी नियम, 2021 के अनुसार आईटी कंपनियों को भारत में ग्रीवांस ऑफिसर की नियुक्ति करना जरूरी होगा। हालांकि जेरेमी केसल ट्विटर के ग्लोबर लीगल पॉलिसी डायरेक्टर हैं। इससे पहले ट्विटर के अंतरिम रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर ने रविवार को अपना पद छोड़ दिया था, जिसके बाद से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के पास भारत में कोई अधिकारी नहीं था, लेकिन नए भारतीय आईटी नियमों के अंतर्गत ग्रीवांस ऑफिसर की तैनीत जरुरी है। जोकि भारतीय यूजर्स की शिकायतों को देखता है। गौरतलब है कि रविवार को एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली कि धर्मेंद्र चतुर ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिन्हें हाल ही में ट्विटर द्वारा भारत के लिए अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी (Interim resident grievance officer) नियुक्त किया गया था।

दरअसल नियमों के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की वेबसाइट पर अब अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर का नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा था, जो सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के तहत आवश्यक है। हालांकि, ट्विटर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। यह ऐसे समय में हुआ, जब नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर, भारत सरकार के साथ संघर्ष कर रहा है। फिलहाल अब जेरेमी केसल (Jeremy Kessel) को नया ग्रीवांस ऑफिसर पद पर तैनात किया गया है।

बता दें कि इससे पहले ट्विटर लगातार सरकार की नोटिस के बाद भी नए नियमों को मानने में आनाकानी कर रहा था। सरकार की तरफ से इससे पहले भी ट्विटर को नोटिस जारी किया जा चुका था। ट्विटर से कहा गया था कि, वह नए IT नियमों का पालन करे। लेकिन टिवटर लगातार इसमें देरी कर रहा है। सरकार ने कहा था कि तुरंत जरूरी नियमों का पालन किया जाए। इस संबंध में 5 जून को टिवटर को नोटिस दी गई थी।

Exit mobile version