News Room Post

Jharkhand News : हेमंत सोरेन सरकार गिराने की हो रही थी साजिश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन लोग

hemant-soren

नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश की जा रही थी। इस मामले में बेरमो सीट से विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को पकड़ा है, जिनपर सत्ताधारी दल के विधायकों को सरकार गिराने के लिए प्रलोभन देने का आरोप है।

कोतवाली पुलिस ने कुमार जयमंगल की शिकायत मिलने के बाद राजधानी के एक बड़े होटल पर छापा मारा। यहां से तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों पर आइपीसी की धारा 419, 420, 124-ए, 120-बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगाई गई है। इस मामले की जांच को पुलिस के बड़े अफसर को मॉनीटरिंग करने का आदेश डीजीपी ने दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। इन्होंने विधायकों से मिलकर उन्हें खरीदने की कोशिश की। पुलिस का दावा है कि तीनों ने पूछताछ में मान लिया है कि विधायकों को खरीदकर हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे।

तीनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम ने सरकार गिराने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। पार्टी के महासचिव सुप्रिय भट्टाचार्य ने कांग्रेस को भी सलाह दी है कि वह अपने विधायकों को भरोसे में ले। सुप्रिय ने कहा कि सरकार को गिराने की साजिश का हर हाल में विरोध किया जाएगा। तीनों आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में दिया है। इनसे पूछताछ कर पूरे षड्यंत्र के तार तलाशने की कोशिश में रांची पुलिस जुटी है। मामला बड़ा है और सरकार गिराने से संबंधित है। इस वजह से हर पहलू को खंगालकर पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है।

Exit mobile version