News Room Post

Jignesh Mevani: जिग्नेश मेवानी को मिली जमानत, इस वजह से पुलिस के पचड़ों में फंस गए थे विधायक   

jignesh mevani

नई दिल्ली। अगर आप हर छोटी-बड़ी खबरों को बेहद ही तलब से पढ़ने के आदि हैं, तब तो आपको यह पता ही होगा की बीते दिनों जिग्नेश मेवानी को पुलिस हिरासत में भेजा गया था। उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था। अब उन्हें लेकर एक  बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि असम का बारपेटा जिला अदालत ने मेवानी को जमानत दे दी है। कुछ औपचारिकताओं को संपन्न करने के उपरांत उन्हें विधिवत रूप से आगामी 30 अप्रैल तक रिहाई मिल जाएगी। आइए, अब आगे यह जान लेते हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हो गया था, जिसने उन्हें पुलिस हिरासत के पचड़ों में फंसा कर रख दिया था।

जानिए पूरा माजरा

आपको बता दें कि जिग्नेश मेवानी पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। ध्यान रहे कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 353 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बहरहाल, अब उन्हें पुलिस हिरासत से मुक्ति मिल चुकी है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में किन मसलों का सहारा लेकर सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोरने के लिए अपनी आमद दर्ज कराते हैं। यह तो फिलहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए… न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version