News Room Post

Bihar Election: रामविलास पासवान की मौत पर मांझी ने उठाए सवाल, चिराग ने दिया ये जवाब

jitan ram manjhi and Ramvilas

नई दिल्ली। बिहार में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मौत पर सवाल खड़े किए हैं। मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। जीतन राम मांझी ने कहा, रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पासवान राज्य के बड़े नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी थे। उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ। उनकी मौत की खबर भी देर से दी गई। इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर सवाल खड़े किए हैं। रिजवान ने कहा, देश की जनता ये जानना चाहती है कि आखिर चिराग पासवान रामविलास पासवान से जुड़ी कौन सी जानकारी छिपा रहे हैं। प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि देश के बड़े दलित नेता एवं आपके मंत्रिमंडल के सदस्य रहे रामविलास पासवान का कुछ दिन पहले देहांत हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।

चिराग पासवान का मांझी को जवाब

जीतनराम मांझी के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार जी चुनाव को विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए पापा के आख़िरी दिनो पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आग्रह करना चाहूंगा की अगली सभा में जब आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेने जाएं तो पापा के आखिरी दिनो के बारे में जरुर पूछ लें। पापा की आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री जी उनके साथ थे।

Exit mobile version