News Room Post

J&K: राष्ट्रपति के कार्यकाल के चार साल पूरे, घाटी का करेंगे दौरा, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

ramnath-kovind-birthday_

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान देश के हित के लिए रामनाथ कोविंद ने कई अहम फैसले लिए हैं। वही अब बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब चार दिवसीय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति का यह दौरा 25 जुलाई से 28 जुलाई तक रहेगा।

इस दौरान राष्ट्रपति कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। जिसमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी हिस्सा लेंगे। इसके अगले दिन वह श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

वहीं राष्ट्रपति के इस दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है। साल 2019 में भी उन्हें वार मेमोरियल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते श्रीनगर से उनका विमान उड़ नहीं पाया था।

राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही दौरे के दौरान अधिकारियों की तैनाती का खाका भी तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किए जा रहे है है। सूत्रों की मानें तो दौरे को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी प्रमुख नाकों पर चेकिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं राष्ट्रपति के दौरे को देखते कई इलाकों में कुछ समय के लिए यातायात पर रोक लगा दी गई है।

Exit mobile version