News Room Post

Joe Biden India G20 Summit visit: PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की द्विपक्षीय वार्ता, सामने आया पहला वीडियो

JOe BIDEn and pm modi 123

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिनी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मुलाकात हुई। इसकेे बाद बाइडन प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए लोक कल्याण  मार्ग रवाना हुए। जहां दोनों राष्ट्राध्य़क्षों के बीच कई मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रक्षा, उत्पादन क्षेत्र, अंतरिक्ष, आव्रजन नीति, कारोबार, विदेश नीति, न्यूक्लियर सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बता दें कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात का पहला वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे  पीेएम मोदी बाइडन की अगवानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक हुई। दोनों राष्ट्राध्य़क्षों के बीच  कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वही, माना जा रहा है कि बाइडेन के इस  दौरे से दोनों देशों के संबंध गहरे होंगे।

वहीं,  बाइडन और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात की पहली वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच आत्मीयता साफ झलक रही है। यही आत्मीयता आगामी दिनों में दोनों देशों के बीच रिश्तों को प्रगाढ़ करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

वहीं, दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक समाप्त होने के बाद वीडियो सामने आया है। वीडियो में भी दोनों के बीच आत्मीयता और स्नेह साफ नजर आ रहा है, जो कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को  सुदृढ करने में मील का पत्थर साबित होंगे।

 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के दिल्ली पहुंचने के बाद जनरल वीके सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

ध्यान दें, भारत पहुंचने के बाद लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास रवाना हुए। जहां उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से हुई। इसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय  वार्ता हुई। हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी की बांग्लादेश की शेख हसीना और मारीशस के  राष्ट्राध्यक्ष से द्विपक्षीय वार्ता कर चुके थे। वहीं, कल भी वो कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से वार्ता करेंगे।

दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का काफिला लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास की ओर रवाना हुआ था।

Exit mobile version