News Room Post

तालिबनी आतंकियों को धमकी देने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कॉपी किया अभिनेता राजकुमार का डायलॉग?

Joe Biden: इस तरह के संवाद का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जाने को लेकर आईएएस अवनीश शरण ने जानकारी शेयर की है कि व्हाइट हाउस के भाषण लेखन के निदेशक एक भारतीय अमेरिकी हैं।

rajkumar saudagar biden

नई दिल्ली। काबुल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त को धमाके के बाद अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन की एक धमकी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। चर्चा इस बात की है, बाइडेन ने जिस अंदाज में तालिबानी आतंकियों को धमकी दी, उसको लेकर भारत में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो बाइडेन का डायलॉग फिल्म अभिनेता राजकुमार के डायलॉग से कॉपी किया गया है। बता दें कि जो बाइडेन ने तालिबानी आतंकियों को धमकी देते हुए कहा था कि, “हम अपने समय पर, अपनी पसंद के स्थान पर और अपनी पसंद के क्षण में, बल और सटीकता के साथ जवाब देंगे।” लोग इस बयान को राजकुमार की फिल्म सौदागर के डायलॉग से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। जोकि अपने जमाने में सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।

बता दें कि फिल्म सौदागर में राजकुमार का एक डायलॉग था कि, ‘हम तुम्हें मारेंगे, और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा।’ ऐसे में इस डायलॉग को लेकर लोग बाइडेन द्वारा दी गई तालिाबानी आतंकियों को धमकी से जोड़ रहे हैं। इसको लेकर ट्विटर पर एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जब राष्ट्रपति का भाषण लिखने वाला बॉलीवुड से प्रेरित हो तब नेता ऐसे ही बयान देते हैं।

वहीं इस तरह के संवाद का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जाने को लेकर आईएएस अवनीश शरण ने जानकारी शेयर की है कि व्हाइट हाउस के भाषण लेखन के निदेशक एक भारतीय अमेरिकी हैं।

अवनीश शरण ने इसका एक संभावित कारण बताते हुए कहा कि संभव है कि इसके पीछे एक भारतीय अमेरिकी है। उन्होंने विकिपीडिया का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

30 अगस्त को अमेरिका ने किया था काबुल में एयरस्ट्राइक

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास रविवार(29 अगस्त) को गुलाई इलाके में रॉकेट से हमला किया गया। इस हमले को लेकर अमेरिका की तरफ से कहा गया है ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए इस तरह एयर स्ट्राइक की गई। बता दें कि रॉयटर्स को अमेरिका के दो अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि, यह रॉकेट से एयर स्ट्राइक की गई थी। जिसका निशाना ISIS-K के आतंकी थे। वहीं इस हमले के तीन दिन पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर सिलसिलेवार धमाके हुए थे। गौरतलब है कि धमाकों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आशंका भी जताई थी कि आने वाले दिनों में एक और धमाका हो सकता है। बता दें कि रविवार से पहले बीते गुरुवार(26 अगस्त) को एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी। काबुल एयरपोर्ट के पास हुए ब्लास्ट के बाद गुलाई इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए एक-दूसरी जगह भाग रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Exit mobile version