News Room Post

INDIA Alliance Meet: ‘सितंबर के तीसरे हफ्ते से संयुक्त रैली, साझा चुनाव’, I.N.D.I.A गठबंधन ने लिए अहम फैसले

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के मकसद से मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक जारी है। जिसमें अब तक कई अहम फैसले लिए जा चुके हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंडिया गठबंधन ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की है, जिसमें केसी वेणुगोपाल, तेजस्वी यादव, शरद पवार, संजय राउत, स्टॉलिन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, फारूक अब्दुल्ला, ललन सिंह को शामिल किया गया है। उधर, बैठक में जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया नामक नारा भी गढ़ा गया है। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में संयुक्त चुनावी रैली करने का फैसला किया है। इस दौरान गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता एक साथ नजर आएंगे और जनता को रिझाएंगे। बता दें कि मुंबई में जारी इंडिया गठबंधन के बीच यह तीसरा सबसे बड़ा फैसला है।

अब सभी की निगाहें संयोजक के पद पर टिकी हुई है कि आखिर इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद किसे दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक किसी भी चेहरे पर इसे लेकर संभावनाएं नहीं जताई जा रही है, तो ऐसे में कुछ भी इस बारे में कह पाना मुश्किल है। बता दें कि यह इंडिया गठबंधन की तीसरी बड़ी बैठक है, जो कि अभी मुंबई में चल रही है। इससे पहले यह बैठक राजधानी पटना और बेंगलुरु में हुई थी।

पटना में हुई बैठक सामान्य थी, लेकिन बेंगुलरु में हुई बैठक में गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया था। यह नाम रखने का सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही दिया था, जिस पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद सहमति की मुहर लगाई गई थी। हालांकि, बाद में बीजेपी की ओर से इस नाम पर आपत्ति जताई गई थी। पीएम मोदी ने इस गठबंधन को घमंडिया बताया था। बहरहाल, अब मुंबई में जारी बैठक में क्या कुछ फैसले लिए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version