News Room Post

Politics: यूपी के MLC इलेक्शन में अखिलेश यादव को करारा झटका, कई जगह सपाइयों ने कर दिया ये कांड

लखनऊ। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव हैं। ये चुनाव निकाय क्षेत्र की सीटों के लिए हो रहे हैं और वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को झटके पर झटके लग रहे हैं। चार सीटों पर सपाइयों ने अखिलेश को झटका देते हुए अपना नामांकना वापस ले लिया है। ये सीट हैं हरदोई, बदायूं, मीरजापुर और चित्रकूट। इन सीटों पर सपा कैंडिडेट के नाम  वापस लेने से बीजेपी की जीत तय हो गई है। जानकारी के मुताबिक हरदोई सीट से सपा के रजीउद्दीन ने परचा वापस ले लिया। इससे वहां बीजेपी के अशोक अग्रवाल निर्विरोध चुने जाएंगे।

बदायूं सीट पर सपा के एस शाक्य ने मंगलवार को नाम वापस ले लिया था। इससे यहां बीजेपी के वागीश पाठक के एमएलसी बनने का रास्ता खुल गया है। मीरजापुर सीट से सपा प्रत्याशी ने परचा वापस ले लिया। इससे वहां भी बीजेपी के श्याम नारायण सिंह का चुनाव तय है। वहीं, गाजीपुर में सपा के भोलानाथ शुक्ल ने परचा वापस ले लिया है। अब यहां बीजेपी समेत 2 प्रत्याशी ही बच गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी यहां भी जीत दर्ज कर सकता है। बाकी की 32 सीटों पर चुनाव होगा और इससे विधान परिषद में बीजेपी और मजबूत होने की ओर बढ़ रही है।

बात करें एटा की, तो यहां सपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी। इस पर जिला प्रशासन से आयोग ने जवाब मांगा था। प्रशासन ने बताया है कि नामांकन पत्र में कई तथ्य गलत थे। इसी वजह से सपा उम्मीदवार उदयवीर सिंह और राकेश यादव के परचे खारिज किए गए। जो शपथपत्र दोनों ने दिए थे, उनमें आपराधिक मामलों की जानकारी भी नहीं थी। इसके अलावा शपथपत्र कहां बना, इसकी जानकारी भी नहीं थी। बता दें कि आज नाम वापसी की आखिरी तारीख है। ऐसे में बीजेपी के दोनों उम्मीदवार आशीष यादव और ओमप्रकाश सिंह का भी यहां से चुना जाना तय है।

Exit mobile version