News Room Post

Blow To Uddhav: उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर गंवाने की आई नौबत

शिंदे गुट के मुताबिक आज चुनाव में बीजेपी की तरफ से स्पीकर पद के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को 165 से 170 वोट मिल सकते हैं। अभी विधानसभा में सदस्य संख्या 287 है। एक विधायक का पद खाली है। शिवसेना के उद्धव और शिंदे गुट के बीच पहला शक्ति परीक्षण आज होना है।

maharashtra assembly

मुंबई। महाराष्ट्र शिवसेना में उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे की जंग और तेज हो गई है। ताजा घटनाक्रम में आज सुबह महाराष्ट्र विधानसभा परिसर स्थित शिवसेना विधायक दल के दफ्तर को सील कर दिया गया। इस बारे में नोटिस में लिखा है कि शिवसेना विधायी दल के  निर्देश पर दफ्तर को सील किया गया है। दफ्तर सील होने के बाद शिवसेना के उद्धव गुट के स्पीकर प्रत्याशी राजन साल्वीको विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के दफ्तर में बैठना पड़ा। ताजा घटनाक्रम को उद्धव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे शिवसेना के गुटों में टकराव और बढ़ने के भी आसार हैं। जानकारों के मुताबिक अगर उद्धव गुट दफ्तर गंवा देता है, तो ये सियासी जंग में शिंदे गुट के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।

आज ही विधानसभा स्पीकर का चुनाव भी होना है। इसके साथ कल शिंदे सरकार को सदन में बहुमत साबित करना है। शिंदे गुट के मुताबिक आज चुनाव में बीजेपी की तरफ से स्पीकर पद के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को 165 से 170 वोट मिल सकते हैं। अभी विधानसभा में सदस्य संख्या 287 है। एक विधायक का पद खाली है। शिवसेना के उद्धव और शिंदे गुट के बीच पहला शक्ति परीक्षण आज होगा और इसी से साबित हो जाएगा कि बहुमत आखिर किसके साथ है।

उद्धव गुट की तरफ से नियुक्त व्हिप सुनील प्रभु ने सभी शिवसेना विधायकों से सदन में मौजूद रहने के लिए आदेश जारी किया है। वहीं, शिंदे गुट से व्हिप भरत गोगावले भी व्हिप जारी करेंगे। हालांकि, शिंदे गुट किसी विधायक के इसे न मानने पर उसके खिलाफ सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई शुरू नहीं करेगा। उद्धव के गुट में अभी 16 विधायक हैं। इनमें उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी हैं। वहीं, उद्धव गुट ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए कहा है। जबकि, एकनाथ शिंदे को शिवसेना से बर्खास्त करने का भी आदेश दिया है। शिवसेना में मची जंग की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची है। वहां 11 जुलाई को अगली सुनवाई है।

Exit mobile version