News Room Post

J&K: आतंकी घटनाओं का करता था महिमामंडन, जम्मू-कश्मीर में पोर्टल का संपादक गिरफ्तार

fahad shah

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारत विरोधी खबरें लिखने के आरोप में फहद शाह नाम के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ऑनलाइन समाचार पत्रिका ‘द कश्मीरवाला’ का प्रधान संपादक है। पुलिस का आरोप है कि फहद सोशल मीडिया के जरिए आतंकी हमलों को सही ठहरा रहा था और सुरक्षा एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जारी रखे हुए था। साथ ही उसका मकसद देश के खिलाफ दुर्भावना और असंतोष पैदा करने का था। फहद की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि सच्चाई के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी माना जाता है। एक गहरी असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्रविरोधी है। फहद की पत्रकारिता बोलती है और भारत सरकार के लिए असहनीय जमीनी वास्तविकता को दर्शाती है। आप कितने फहद को गिरफ्तार करेंगे ?

उधर, पुलवामा पुलिस की ओर से बयान में कहा गया है कि कुछ फेसबुक और पोर्टल यूजर जनता में डर पैदा करने के लिए तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट डाल रहे हैं। इस तरह के पोस्ट और वीडियो जनता को कानून-व्यवस्था तोड़ने के लिए उकसा सकती है। पुलिस के मुताबिक फहद शाह को रिमांड पर लिया गया है और जांच चल रही है। फहद को 1 फरवरी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। शुक्रवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

फहद जिस पोर्टल का चीफ एडिटर है, वो साल 2011 में शुरू हुई थी। ये पोर्टल जम्मू-कश्मीर की खबरों के अलावा अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर रिपोर्ट करता है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी कश्मीरवाला के ट्रेनी रिपोर्टर सज्जाद गुल को भी सरकार के खिलाफ भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गुल पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

Exit mobile version