News Room Post

Ashutosh vs Ashoke Pandit: नेहरू की तस्वीर हटाने पर जब वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने जताई आपत्ति तो फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सुनाई खरी-खोटी

ashutosh ashoke pandit

नई दिल्ली। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) की ओर से जारी ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के पोस्टर पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की तस्वीर हटा दी गई, उनकी जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की तरफ से इसकी आलोचना की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक वर्ग इस पर जमकर आलोचना कर रहा है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने वालों में नया नाम जुड़ गया है, जिसमें बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष (Ashutosh) शामिल हैं।

दरअसल, आशुतोष ने आईसीएचआर के पोस्टर पर आपत्ति जताई थी, जिसपर अशोक पंडित ने पलटवार किया है। आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा- ‘जिन्हें नेहरू से डर लगता है वहीं उनकी तस्वीर नहीं लगाते।’ उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अशोक पंडित ने लिखा- ‘चलो तुम ही लगा कर ख़ुश हो जाओ!’

इसके अलावा इन दोनों के ट्वीट पर यूजर्स भी ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नेहरू की तस्वीर हटाकर ये इतिहास नहीं बदल सकते। तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी बार नेहरू की ही तस्वीर लगाएं? लाखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, थोड़ी कृपा उन पर भी हो, जिनको कभी याद नहीं किया गया।

Exit mobile version