News Room Post

Rana Ayyub: पत्रकार राणा अयूब की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज किया प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट

Rana Ayyub

नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने में मशगूल रहने वालीं पत्रकार राणा अयूब के दर पर मुश्किलों ने अपनी आमद दर्ज कराई है। अब ऐसी स्थिति में राणा अयूब की प्रतिक्रियाएं क्या रहेंगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करते हुए प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट दाखिल किया है।

क्या है पूरा माजरा

ईडी के मुताबिक, पत्रकार राणा अयूब ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘Ketto’ के जरिए अवैध रूप से धन एकत्रित किया था। राणा पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में गरीबों की मदद के नाम पर धन तो एकत्रित कर लिया था, लेकिन उस धन का उचित उपयोग नहीं किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एकत्रित किए गए धन का अनुचित उपयोग किया था, जिसे संज्ञान में लेने के बाद एजेंसी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर किया था।

अब तक जांच में क्या आया सामने 

ध्यान रहे कि ईडी ने अब तक अपनी जांच में पाया है कि राणा अयूब ने गरीबों के नाम पर धन एकत्रित कर लिया था, लेकिन पत्रकार ने उस धन का गरीबों के हित में उपयोग ना करके अपने निजी हित में उपयोग किया था, जो कि सीधे पर गरीबों के साथ छलावा है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही ईडी  यह भी जानने का प्रयास करेगी कि आखिर राणा ने क्राउंड फंडिंग के नाम पर एकत्रित किए गए धन का कहां-कहां उपयोग किया था। आखिर एकत्रित किए धन का असल स्रोत क्या था। यह सभी विषय ईडी की प्रमुखता और प्राथामिकता में शुमार रहेंगे।

वहीं, पत्रकार राणा अयूब ने बीते दिनों उपरोक्त प्रकरण पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह सब मुझे सिर्फ और सिर्फ फंसाने की साजिश किया जा रहा है। लेकिन, सभी को इस बात का इंतजार है कि आगामी दिनों में ईडी का अगला कदम क्या रहता है।

Exit mobile version