News Room Post

Sudhir Chaudhary: पत्रकार सुधीर चौधरी ने जी-न्यूज़ को कहा अलविदा, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #boycott zee news

sudhir

नई दिल्ली। जिस हरदिल अज़ीज पत्रकार को जी-न्यूज पर देखने के लिए पूरा देश बेताब रहता था…जिस पत्रकार के शो को देखने के लिए दर्शक घड़ी की सूई की ओर टकटकी लगाए रहते थे…जिस पत्रकार के विश्लेषणात्मक और सार्थक रिपोर्ट के दर्शक कायल रहा करते थे…अब बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उस पत्रकार ने खुद को जी-न्यूज की स्क्रीन से ओझल करने का फैसला कर लिया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी की। उन्होंने उक्त पद से मुक्त होने का फैसला कर संस्थान को त्यागापत्र सौंप दिया है। हालांकि, जी-न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा समेत अन्य लोगों ने उन्हें खूब मनाने की कोशिश की। खुद सुभाष चंद्रा ने कहा है कि, ‘मैं पिछले कई दिनों से सुधीर को मनाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने जाने का मन बना लिया है’। लिहाजा, संस्थान ने उनका त्यागपत्र  भरे मन के साथ स्वीकार कर लिया है, जिस बात की पुष्टि खुद जी न्यूज़ की एचआर हेड रुचिरा श्रीवास्तव ने की है। हालांकि, सुधीर के इस्तीफे के कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे, लेकिन यह कयास वास्तविकता में उस वक्त तब्दील होते नजर आए, जब उनके शो डीएनए को जी हिंदुस्तान के एंकर रोहित रंजन होस्ट करते दिखें। बता दें कि पिछले तीन दिनों से डीएनए को रोहित रंजन ही होस्ट कर रहे हैं। इसी दौरान यूट्यूब पर दर्शक कमेंट कर सुधीर चौधरी को मिस करने की बात कह रहे हैं।

 जानें अब क्या होगा सुधीर का अगला कदम  

तो टीवी पत्रकारिता की दुनिया में अपनी जिंदगी के तीन दशक देने के बाद उन्होंने खुद का वेंचर शुरू करने का फैसला किया है, जिसकी किसी और ने नहीं, बल्कि जी-न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा ने खुद पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं सुधीर को पिछले दो दिनों से मनाने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन, अब वो अपना खुद का वेंचर शुरू करना चाहते हैं। वे अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कर अपना खुद का एक वेंचर शुरू करना चाहते हैं। मैं उनकी उन्नति की राह में नहीं आना चाहता हूं। इसलिए मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कृपया इस खाते को जल्द से जल्द निपटा दो।उधर, सुधीर के जी-न्यूज़ से रुखसत होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की मायूसी साफ झलक रही है। आप उनके प्रशंसकों की मायूसी का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर #Bring back  sudhir chaudhay # #BoycottZeeNews ट्रेंड कर रहा है। आइए, आपको इसकी एक नजर दिखाते हैं ।

सोशल मीडिया पर सुधीर के प्रशंसक मिस कर रहे हैं उनकी होस्टिंग  

तो जैसा कि आपने देखा कि कैसे लोग पत्रकार सुधीर चौधरी को मिस कर रहे हैं । खैर, अब जब उन्होंने अपना खुद का वेंचर शुरू करने का मन बनाया है, तो ऐसे में उनके फैंस को उनके नए वेंचर और उनकी बेबाकी को देखने का फिर से इंतजार रहेगा।

Exit mobile version