News Room Post

UP में सब्जी वाले से ब्लॉक प्रमुख तो गुजरात में झुग्गी से मेयर तक का सफर, BJP नेताओं ने पेश की अद्भुत मिसाल

Ramu katheria block pramukh Ahemdabad Mayor

नई दिल्ली। कहते हैं राजनीति में परिवारवाद अधिक देखा जाता है। मंत्री का बेटा बड़ी आसानी से सांसद और विधायक बन जाता है। वहीं कुछ पार्टियों में ये आम चलन है कि पार्टी की कमान एक ही परिवार के पास रहती है। फिलहाल इस परिपाटी से अलग उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक ऐसा उदाहरण सामने आया है जो लोकतंत्र की परिभाषा को सही साबित करता है। बता दें कि अभी हाल ही में यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव संपन्न हुए हैं। ऐसे में कन्नौज की सदर ब्लॉक से एक ऐसे भाजपा कार्यकर्ता ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता है जो रेहड़ी-पटरी पर सब्जियों की दुकान लगाता था। दरअसल सदर ब्लाक प्रमुख बने रामू कठेरिया आज भी मंडी में जमीन पर दुकान लगाकर सब्जी बेच रहे हैं। इस वाकये ने हर किसी को चौंकाया है। साथ ही ये भी कहने को मजबूर किया है कि अगर ऐसा संभव है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। जो बड़े नाम और शोहरत को तवज्जों ना देकर काम और मेहनत को तरजीह देती है।

दरअसल भाजपा ने इस बार ब्लाक प्रमुख चुनाव में सामान्य कार्यकर्ताओं को टिकट दिया। इसका नतीजा ये रहा कि सदर ब्लाक की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर संगठन ने साधारण कार्यकर्ता जलालपुर सरवन निवासी रामू कठेरिया उर्फ चीमा को अपना प्रत्याशी बनाया। इस चुनाव में रामू निर्विरोध चुनाव जीते। रामू की आर्थिक हालत ऐसी थी कि उनके पास बीडीसी सदस्य पद का चुनाव लड़ने भर का भी पैसा नहीं था। इस पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने उनकी मदद की।

गौरतलब है कि रामू सुबह तीन बजे उठकर मंडी जाते हैं और वहां किसानों से थोक में सब्जी खरीदकर उसे रेड़ी पर फुटकर में बेचते हैं। इस काम से उनका प्रतिदिन का घर खर्च निकल जाता है।

इसी से मिलती जुलती मिसाल गुजरात से भी सामने आई है। दरअसल अहमदाबाद के मेयर के रूप में किरीट परमार को चुना गया है। हालांकि नेताओं को लेकर समाज में छवि है उसके अनुरूप किरीट कहीं से भी फिट नहीं बैठते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के दौर में लोगों का मानना है कि नेताओं के पास बड़ी-बड़ गाड़ियां, कार, और बंगले होते हैं। लेकिन किरीट परमार भले ही अहमदाबाद के मेयर बन गए हैं, लेकिन उनके पास रहने को सिर्फ एक झुग्गी है। वैसे कहने को तो किरीट परमार अहमदाबाद के नए मेयर हैं, और अहमदाबाद की जिम्मेदारी उनपर है, लेकिन उनके घर को देखकर हर कोई चौंक जाएगा।

वायरल फोटो

ऐसे तमाम उदाहरण और भी हैं, और इसके लिए भाजपा की तारीफ सभी लोग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा अपने हर कार्यकर्ता का ख्याल रखती है और उनकी प्रतिभा के अनुरुप लोगों को मौका भी देती है।

Exit mobile version