News Room Post

Assam Election: बीजेपी ने जारी किया असम के लिए संकल्प पत्र, कहा- ‘सही NRC करेंगे लागू’

JP Nadda Assam

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को असम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने CAA-NRC पर खास नज़र रखी है। बता दें कि असम में CAA और NRC बड़ा मसला रहा है, ऐसे में भाजपा का संकल्प पत्र काफी अहम माना जा रहा है। संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि असम में सही NRC को लागू करेंगे, इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे। राज्य में रह रहे घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और इसके अलावा असम में परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि, हमने अपने आपको बढ़ाने के लिए आपके सामने 10 संकल्प रखने का फैसला किया है। पहला-मिशन ब्रह्मपुत्र। बाढ़ जो यहां की समस्या बनी हुई है उसे नए-नए तरीके से रोकने का प्रयास किया जाएगा ताकि हम बाढ़ की त्रासदी से असम की जनता को बचा सकें और वो विकास की नई कहानी लिख सकें।

उन्होंने कहा कि, “असम देश में सबसे ज़्यादा तेज़ी से नौकरियां पैदा करने वाला राज्य बनेगा। सरकारी क्षेत्र में हम दो लाख लोगों को नौकरी देंगे जिसमें से एक लाख लोगों को हम 31 मार्च 2022 तक नौकरी देंगे। निजी क्षेत्र में 8 लाख नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी।”

नड्डा ने कहा कि, “ओरुनोडोई योजना के तहत 30 लाख पात्र परिवारों को महीने में 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हम अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ नाम घरों का अच्छे से निर्माण हो सके उसके लिए सभी नाम घरों को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि, “असम के अधिकारों के लिए हम एनआरसी के लिए काम करेंगे। एनआरसी में हम असली भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों की पहचान के लिए प्रयास करेंगे।”

Exit mobile version