News Room Post

न्यायमूर्ति NV Ramana होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

Justice NV Ramana Appointed Next Chief Justice Of India: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति एनवी रमणा को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने के फैसले को अपने मंजूरी दे दी। जस्टिस 24 अप्रैल को चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे।

nv ramana

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने न्यायमूर्ति एनवी रमणा (Justice NV Ramana) को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने के फैसले को अपने मंजूरी दे दी। जस्टिस 24 अप्रैल को चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे। वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। बता दें कि देश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। 24 मार्च को वर्तमान चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेजी थी।

बता दें कि 45 साल से ज्यादा का न्यायिक अनुभव रखने वाले और संवैधानिक मामलों के जानकार एनवी रमना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक का होगा।

Exit mobile version