News Room Post

‘रॉकेट’ की तरह BJP में बढ़ रहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद, 18 महीने में मिले चार प्रमोशन

Jyotiraditya Scindia

नई दिल्ली। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की। जहां कई चेहरों को इसमें जगह मिली तो वहीं कई ऐसे चेहरे भी रहे जिन्हें इसमें जगह नहीं मिली। इन लोगों में सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी, पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और सुब्रह्मण्यम स्वामी रहे जिन्हें इसमें जगह नहीं दी गई। राष्ट्रीय कार्यसमिति में मध्य प्रदेश से शामिल किए गए नए चेहरों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा रहे। यहां ध्यान देने वाली बात ये रही कि करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस के हाथ को छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का कद लगातार बढ़ता जा रहा है।

पार्टी की तरफ से उन्हें सरकार से लेकर संगठन तक में बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं। हालांकि, याद हो जब ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए थे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वो मुख्यमंत्री बन गए होते अगर वो कांग्रेस के साथ रहे होते लेकिन भाजपा में वो बैकबेंचर बन गए हैं। बीजेपी में सिंधिया का बढ़ता कद राहुल गांधी की उन बातों पर एक तरह से जवाब है जो उन्होंने पार्टी में रहकर कमाया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली जगह

हेमंत विश्व शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ तो पीएम नरेंद्र मोदी की नई टीम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह दी गई। उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। पद संभाले हुए सिंधिया को अभी करीब तीन महीने हुए हैं कि उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया। अपने गृह प्रदेश एमपी को भी सिंधिया ने कई सौगातें दी साथ ही सिंधिया के समर्थक भी उनके पक्ष में माहौल बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते यही कारण है कि उनके कद में एक के बाद एक कर बढ़ोतरी हो रही है।

Exit mobile version