News Room Post

Coronavirus: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कोरोना की दूसरी लहर को बताया चीन की साजिश (वीडियो)

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन इस महामारी से अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इस बीच भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने एक दावे से सबको हैरान कर दिया है। विजयवर्गीय ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने देश में कोरोना की दूसरी लहर को चीन की तरफ से भारत पर ‘वायरल वार’ बताया है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में विजयवर्गीय ने कहा कि, अभी जो कोविड की दूसरी लहर आई है या लहर आई है या भेजी गई है, यह जांच का विषय है। क्योंकि दुनिया के अंदर यदि चीन को किसी ने चुनौती दी है अकेले भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान जैसे पड़ोसी देशों में नहीं आई। उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश है।

कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि चीन का वायरल वॉर भारत की प्रतिष्ठा कम करने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा है।

Exit mobile version