News Room Post

Lucknow: ‘जहां तुम्हारे पति को भेजा, वहीं तुम्हें भी भेजेंगे’: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी

kamlesh tiwari

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से हिंदुत्व की विचारधारा की पैरोकारी करने लोगों की जान पर खतरा बन आ रहा है। उदयपुर में जिस तरह से नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई है, उसके बाद से देश के कई अन्य राज्यों में हिंदुत्ववादी छवि वाले नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब इसी बीच खबर कानपुर से आई है कि दिवंगत हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में मोड में आ चुकी है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ध्यान रहे कि दिवंगत कमलेश तिवारी की पत्नी को ऐसे वक्त में जान से मारने की धमकी मिली है, जब हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी गई थी। आइए, आपको आगे कि रिपोर्ट में इस पूरे मसले के बारे में तफसील से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, दिवंगत हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को अपने ही घर पर उर्दू में लिखा हुआ एक पत्र में मिला है, जिमसें लिखा हुआ है कि जहां तुम्हारे पति को भेजा है, वहीं तुम्हें भी भेज देंगे। उधर, किरन ने पुलिस को इस पत्र से अवगत करा दिया है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सोशल मीडिया के जरिय यह पत्र मिला था, जिसमें किरन को जान से मारने की धमकी दी गई है। जान से मारने की धमकी  मिलने के बाद किरन का परिवार दहशत में है। घर में पसरे खौफ का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि घर के सदस्य कहीं भी आने जाने से डर रहे हैं। एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया है कि धमकी भरा लेटर सोशल मीडिया के जरिए मिला है।

वहीं, इस पत्र के सामने आने के बाद पुलिस ने किरन से पूछताछ की थी। किरन ने पूछताछ के दौरान बताया कि 22 जून को यह पत्र उन्हें अपने कमरे से मिला था। ध्यान रहे कि इस पत्र में किसी भी प्रकार का डाक टिकट भी नहीं चिपका हुआ है, जिससे कि यह जाहिर हो सकें कि आखिर इस पत्र को किसने भेजा है। ऐसे में पुलिस के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करें। गौरतलब है कि 18 अक्टूबर 2019 में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी थी, जिसे लेकर उस वक्त पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था।

पीएम मोदी और सीएम योगी को भी किया गया टारेगट

ध्यान रहे कि किरन तिवारी के घर से बरामद हुए धमकीभरे लेटर में पीएम मोदी और सीएम योगी को भी टारगेट किया गया है, जिसे लेकर दहशतगर्दों के नापाक इरादे साफ जाहिर होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी को इस पूरे मामले को कई पहलुओं से जांच करने की जरूरत है।

बता दें कि इससे पहले उदयपुर हत्याकांड मामले में कन्हैयालाल के हत्यारों ने वीडियो बनाकर हंसते हुए पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। अब ऐसे में एक बार फिर से जो धमकीभरा लेटर मिला है, उसमें पीएम मोदी और सीएम योगी को टारगेट किया गया है।

 

उधर, कन्हैयालाल नृशंष हत्याकांड मामले में पुलिस कार्रवाई की बात करें, तो दोनों ही हत्यारों गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए कर रही है।

इस पूरे मामले के बाद पूरे देश के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग जोर पकड़ रही है। उधर, इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version