News Room Post

बांकेबिहारी दर्शन करने पहुंची कंगना ने फिर BJP विरोधियों को चिढ़ाया, कहा- खुलकर करूंगी राष्ट्रवादी पार्टी का समर्थन

bjp

नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बनने की राह पकड़ चुकीं भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी हैं। इस बार वे मंदिर दर्शन को लेकर सुर्खियों में आईं हैं। वे आज बांकेबिहारी के मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचीं थी, जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच उनसे कुछ मीडियाबंधुओं ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह सवाल किया गया कि आगामी चुनाव में किस पार्टी का सपोर्ट करेंगी। किस पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगी, तो इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि राष्ट्रवादी पार्टी को समर्थन करूंगी। राष्ट्रवादी पार्टी को जीताने के लिए चुनाव प्रचार करूंगी।

अब उनके इस जवाब के बाद माना जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी। हालांकि, इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है कि बीजेपी के प्रति उनकी आत्ममुंग्ध श्रद्धा जाहिर है, लेकिन अब की बार उन्होंने जिस तरह मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में खुलकर राष्ट्रवादी पार्टी को आगामी चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है, उसे लेकर चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बता दें कि इससे पहले भी कई मौके पर बिना किसी लाग लपेट को बीजेपी के पक्ष में अपने स्वर मुखर कर चुकीं हैं।

इससे पहले उन्होंने एक निजी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि असल मायने में भारत को आजादी 2014 के बाद ही मिली थी। जिसे लेकर अभिनेत्री के बयान की खूब आलोचना हुई थी। कई लोगों ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कानून कार्रवाई करने की बात की भी बात कही थी, लेकिन  अभिनेत्री की दिलेरी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वे अपने रूख से बरकरार रही। इसके बाद अभिनेत्री के द्वारा कई ऐसे बयान दिए जाते रहे, जिसे लेकर सियासी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी रहा, लेकिन कुछेक सियासी प्रेक्षक उनके द्वारा दिए जा रहे इन बयानों को उनके लिए बीजेपी में राह में शामिल होने के रूप में देखा जा रहा है।

Exit mobile version