News Room Post

महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना रनौत कल राज्यपाल से करेंगी मुलाकात

Uddhav Sanjay Kangana

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की कार्रवाई व तोड़फोड़ के बाद महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार और कंगना में विवाद ओर बढ़ गया है। महाराष्‍ट्र की ठाकरे सरकार के खिलाफ जबरदस्‍त विरोध हो रहा है। इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात कर सकती हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दफ्तर में बीएमसी की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर कंगना अपना पक्ष राज्यपाल के सामने रख सकती हैं। ये मुलाकात रविवार शाम 4:30 बजे हो सकती है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था।

गौरतलब है कि बीएमसी की ओर से दफ्तर तोड़े जाने की कंगनाऔर महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। तोड़फोड़ के बाद से ही कंगना रनौत, उद्धव सरकार पर निशाना साध रही हैं। कंगना ने शिवसेना की तुलना सोनिया सेना से करते हुए कहा कि जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया था आज वो विचारधारा बेच कर शिवसेना से सोनिया सेना बन चुके हैं।

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा- मैं मुंबई में कंगना रनौत की संपत्ति के विध्वंस के मुद्दे पर आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला और उनसे मांग की कि उन्हें नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए। जिस तरह से बीएमसी ने उनकी संपत्ति पर तोड़फोड़ की है वह गलत है। उन्‍हें न्याय मिलना चाहिए।

Exit mobile version