नई दिल्ली। जेएनयू में आजादी के नारे को लेकर कन्हैया कुमार और उनके साथी खूब चर्चाओं में थे लेकिन अब कन्हैया कुमार सक्रिय राजनीति में आ गये हैं और कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। हालांकि कन्हैया के अन्य दोस्त अब सुर्ख़ियों से गायब है लेकिन एक साथी उमर खालिद अभी भी जेल में बंद है। उमर खालिद को लेकर जब कन्हैया कुमार से जब सवाल पूछा गया तो कुछ समय के लिए तो झेंप गये। उनसे पूछा गया कि उमर खालिद आपके दोस्त हैं तो कन्हैया कुमार ने कहा कि किसने कहा? अब सोशल मीडिया कन्हैया कुमार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कन्हैया को जमकर खरी-खोटी सूना रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो 11 दिसंबर का सिवान के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में मीडिया के कुछ लोग कन्हैया कुमार से जेएनयू में उनके साथी रहे उमर खालिद से दोस्ती को लेकर सवाल किया गया था। उमर खालिद को लेकर पूछे गये सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहते हैं कि उमर खालिद मेरा दोस्त है…यह कौन बताया? अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कन्हैया और उमर खालिद की तस्वीर शेयर कर पूछ रहे हैं कि आपका जेएनयू वाला दोस्त…भूल गये क्या?
आपको बता दें कि फिलहाल उमर खालिद जेल में बंद हैं। जिनके समर्थन में कई लोग सामने आये लेकिन कन्हैया कुमार ने चुप्पी साधी हुई है। इसी को लेकर जब कन्हैया कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार मेरा दोस्त है ये आपको किसने बताया? दरअसल राजनीति में एंट्री लेने के बाद कन्हैया, उमर खालिद से दूरी बनाये हुए हैं। जबकि जेएनयू में दोनों एक साथ प्रदर्शन करते थे, आजादी के नारे लगाते थे। इतना ही नहीं, कन्हैया के समर्थन में कई बार उमर खालिद सामने आ चुके हैं। अब जब वो जेल में बंद हैं तो कन्हैया का ये जवाब कुछ लोगों को बिलकुल नहीं भा रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कन्हैया कुमार के विरोध में अपनी बातें कहीं है।
देखिए वीडियो
पत्रकार : उमर खालिद आप के दोस्त हैं
कन्हैया कुमार : कौन बताया…?वीडियो: Nadeem alag Andaaz pic.twitter.com/PEeBGNqYpv
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) December 20, 2021
इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइये हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं।
CAA के टाइम हमने कन्हैया के लिए खूब तालियां बजाईं ऑर दरी बिछाया लेकिन हाल देखिए ये कहा ऑर हम कहां
अब हमारे लिए ये नहीं बोलते। हमे सीढ़ी बना कर आगे बढ़ गए— Shadab (@Shadab65272858) December 20, 2021
सही पूछ रहा कौन बताया क्योंकि दोस्ती करके ही उमर खालिद साहब ने बहुत गलती की कोई किसी का नहीं है फिर भी मुसलमानों की आंखें नहीं खुल रही अब बताओ क्या करोगे
— D.r Amina Malik (@Aminamalik1443J) December 20, 2021
इसने जब कांग्रेस ज्वाइंट की थी तो सबसे ज़्यादा मुसलमान ही तांडव कर रहा था
ईमान का कमज़ोर आज का मुसलमान ?— Ruhi Ali ? (@AliRuhiAli1983) December 20, 2021
इस दोगले को भी इलेक्शन में याद दिला दिया जाना चाहिए कि,,,,,, कौन कन्हैया,,,,,,
— AZEEM KHAN عظیم خان (@AzeemKhan99999) December 20, 2021
ये है इस दल बदलू की असली पहचान, आज ये @UmarKhalidJNU को नहीं जानता है, याद रहे तुम्हारे CAA और NRC वाले स्टेजों पर भाषण देकर शोहरत हासिल करने वाला ये @kanhaiyakumar कल तुम्हें भी भूल जायेगा, इसलिए दरी बिछाना छोड़ो, खुद को इस लायक बनाओ के लोग तुम्हारे पीछे दौड़े।
— Hassan Rahmani رحمانی (@HassanR34616575) December 20, 2021
Ye bhaisaab paida hi dogle hue the ki congress ne kia koi haseen sitam?!!!
— Greeshma Shukla?? (@GreeshmaShukla) December 20, 2021