News Room Post

Hijab Row: जज के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करना एक्टर चेतन कुमार पर पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

actor chetan kumar

बेंगलुरु। हिजाब विवाद में एक ट्वीट करना कन्नड़ फिल्मों के नामी एक्टर चेतन कुमार पर भारी पड़ गया। इस मामले की सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की बेंच के जज के खिलाफ एक ट्वीट की वजह से बेंगलुरु पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए चेतन को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक चेतन कुमार ने अदालत की मानहानि की है और इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत 3 जजों की बेंच में सुनवाई चल रही है और हाईकोर्ट ने अपील दायर करने वाली छात्राओं को फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं दी है।

बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी एमएन अनुचेठ ने बताया कि चेतन कुमार ने 16 फरवरी को जस्टिस कृष्णा दीक्षित के बारे में अपने एक पुराने ट्वीट को री-ट्वीट किया था। पुराने ट्वीट में जस्टिस दीक्षित की ओर से रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने से पहले जमानत देने और रेप पीड़ित के बारे में कमेंट करने पर चेतन कुमार ने टिप्पणी की थी। इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए एक्टर ने जस्टिस कृष्णा दीक्षित के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं।

चेतन कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ये एक ट्वीट है, जिसे मैंने लगभग 2 साल पहले कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के संबंध में लिखा था। जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने रेप के एक मामले में इस तरह की परेशान करने वाली टिप्पणी की थी। अब यही जज तय कर रहे हैं कि सरकारी स्कूलों में हिजाब स्वीकार्य है या नहीं। क्या उनके पास इस बारे में जरूरी स्पष्टता है ? डीसीपी अनुचेठ के मुताबिक एक्टर चेतन कुमार पर आईपीसी 505(2) और 504 के तहत पुलिस ने खुद ही शेषाद्रिपुरम थाने में एफआईआर की थी। इसी के तहत अब उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version