News Room Post

Transfers in UP: नोएडा अथॉरिटी की CEO ऋतु माहेश्वरी को हटाकर कानपुर मण्डलायुक्त लोकेश एम को मिली सीट, IAS अमित गुप्ता होंगे कानपुर के नये कमिश्नर

नई दिल्ली। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रितु माहेश्वरी को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है और आगरा आयुक्तालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। रितु माहेश्वरी लंबे समय से नोएडा में कार्यरत थीं और उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से जुड़े मामलों सहित विभिन्न मामलों में चर्चा और जांच का विषय रही थीं। 14 जुलाई 1978 को जन्मी रितु माहेश्वरी पंजाब की रहने वाली हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपनी शिक्षा हासिल की। उनकी प्रशासनिक यात्रा गाजियाबाद में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में उनके काम से शुरू हुई। उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया और उत्तर प्रदेश में अमरोहा, गाज़ीपुर, पीलीभीत और शाहजहाँपुर में जिला मजिस्ट्रेट का पद संभाला। रितु माहेश्वरी आईएएस के यूपी कैडर की एक कुशल अधिकारी हैं।

अपने कार्यकाल के दौरान रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया। विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाओं में उनका अनुभव और विशेषज्ञता उल्लेखनीय रही है। गौरतलब है कि रितु माहेश्वरी के पति मयूर माहेश्वरी भी यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। सिविल सेवाओं में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है।

नोएडा प्राधिकरण में उनके कार्यकाल के आसपास के हालिया घटनाक्रम और विवादों के मद्देनजर, रितु माहेश्वरी का आगरा कमिश्नरी में स्थानांतरण किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ के रूप में उनकी जगह लेते हुए कानपुर मंडलायुक्त लोकेश एम हैं, जिन्हें अब इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। इस तबादले के अलावा एक और अहम बदलाव हुआ है, आईएएस अमित गुप्ता को कानपुर का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। रितु माहेश्वरी के तबादले और प्रमुख प्रशासनिक पदों पर ये बदलाव करने के फैसले से संबंधित क्षेत्रों में प्रशासनिक परिदृश्य पर असर पड़ने की उम्मीद है। जैसे ही ये अधिकारी अपनी नई भूमिकाएँ ग्रहण करेंगे, अब ध्यान अपने उत्तरदायित्व वाले क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने और चुनौतियों का समाधान करने के उनके प्रयासों और पहलों पर होगा।

Exit mobile version