News Room Post

Kanpur Fire: Cardiology अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

kanpur fire

कानपुर। उत्तर प्रदेश को कानपुर शहर में एक कार्डियोलॉजी अस्पताल में रविवार को भीषण आग (Kanpur Fire) लग गई। हालांकि इस पूरे घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। दरअसल, आज सुबह एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के एक हिस्से में आग लग गई, जिसके बाद अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल की पहली मंजिल में ये आग लगी थी। ये घटना सामने आने के बाद, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। सीएम योगी ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है।

वहीं, इस मामले में स्वरूप नगर थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि कार्डियोलॉजी अस्पताल के भूतल पर स्थित स्टोर में सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।

अश्वनी पांडे ने बताया कि भूतल स्थित वार्डों से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। साथ ही कुल 175 मरीजों को सुरक्षित वार्ड में ले जाया गया है।

Exit mobile version